ताजा खबर
हरियाणा में बीजेपी के नेता अनिल विज ने मतगणना के बीच सीएम पद की दावेदारी पर क्या कहा?
08-Oct-2024 10:28 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस बीच हरियाणा की बीजेपी सरकार में मंत्री और राज्य में पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाने वाले अनिल विज ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार है.
अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं और पिछले 10 सालों से यहां बीजेपी की सरकार है.
अनिल विज से पूछा गया कि क्या इस बार चुनाव में पहलवानों की नाराज़गी का असर देखने को मिलेगा. इस पर उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में इसका असर हो सकता है लेकिन पूरे राज्य में नहीं.
मतगणना के दौरान मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा, "हाई कमांड चाहेगी तो बिल्कुल बनेंगे." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे