कारोबार

विनु मांकड वन डे में 43 रनों से उत्तराखंड ने जीता मैच
08-Oct-2024 1:19 PM
विनु मांकड वन डे में 43 रनों से उत्तराखंड ने जीता मैच

रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 विनु मांकड वन डे टंाफी 2024 का आयोजन दिनांक 04 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा वन डे मैच दिनांक 06 अक्टुबर 2024 को हैदराबाद में उत्तराखंड अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। उत्तराखडं अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि उत्तराखडं ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरो ं में 8 विकटे खोकर 304 रन बनाये। उत्तराखंड की आरे से कप्तान आरव महाजन ने 115 तथा आदित्य ने 57 रन बनाये। साथ ही समर्थ ने 50 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ अंडर 19 टीम की ओर से रुद्र प्रताप ने 3 विकेट, अंकित कुमार सिंह एवं फैज खान ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने

उतरी छत्तीसगढ अंडर 19 की टीम ने वर्शा प्रारं भ होने तक 25 ओवरों में 4
संघ ने बताया कि विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये। छत्तीसगढ के प्रांरभिक बल्लेबाज कुछ खास नही ंकर सके तथा जल्दी आउट हो गये। मध्य क्रम में छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने 33 रन नाबाद तथा प्रथम जाचक ने 61 रन नाबाद बनाये। उत्तराखडं ने मैच वी जे डी मैथड से 43 रनो ं से जीत लिया।


अन्य पोस्ट