ताजा खबर

रतन टाटा के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने कहा- ‘मैं ख़ुशनसीब हूं जो मुझे उनके साथ वक़्त मिला’
10-Oct-2024 11:56 AM
रतन टाटा के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने कहा- ‘मैं ख़ुशनसीब हूं जो मुझे उनके साथ वक़्त मिला’

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दुख जताया है.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रतन टाटा के साथ तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अपने जीवन में रतन टाटा राष्ट्र को आगे लेकर गए.

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “मैं ख़ुशनसीब हूं कि मुझे उनके साथ वक़्त बिताने को मिला, लेकिन करोड़ों लोग जो उनसे नहीं मिले वो भी आज मेरी तरह वही दुख महसूस कर रहे हैं. उनका ऐसा प्रभाव है.”

“पशुओं से लेकर परोपकार को लेकर उनके प्यार ने हमें दिखाया कि प्रगति का असल रास्ता तभी हासिल किया जा सकता है जब हम उनका ध्यान रखें जिनका ख़ुद को ध्यान रखने का अर्थ नहीं पता है.”

“आत्मा को शांति मिले. मिस्टर टाटा, आपकी विरासत आपके ज़रिए बनाए गए संस्थानों और आपके ज़रिए अपनाए गए मूल्यों के माध्यम से ज़िंदा रहेगी.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट