ताजा खबर

ट्रेलर चालक ने नौ गो-वंश को रौंदा, आठ की मौत
10-Oct-2024 2:08 PM
ट्रेलर चालक ने नौ गो-वंश को रौंदा, आठ की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर।
बिलासपुर हाइवे के सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन एक बार फिर गौवंश के खून से सन गई। देवरी के समीप ट्रेलर चालक ने नौ गो-वंश को इतनी बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे आठ की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गो-सेवक मौके पर पहुंकर गए। उन्होंने ट्रेलर व चालक को पकड़ लिया। धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित गो-सेवकों को शांत कराया। 

गो-वंश को रौंदने वाले को जब्त कर चालक बिहार निवासी विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में आठ गो-वंश की मौके पर मौत हुई है। एकका उपचार कराया गया है। ट्रेलर बिलासपुर से रायपुर की तरफ जाते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news