ताजा खबर

दिल्ली में एक व्यक्ति की आंत से तीन सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच निकाला गया
11-Oct-2024 9:06 PM
दिल्ली में एक व्यक्ति की आंत से तीन सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच निकाला गया

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की छोटी आंत से तीन सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रक्रिया में 10 मिनट का समय लगा और इस प्रक्रिया में उन्नत एंडोस्कोपिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।

उदर रोग विशेषज्ञ शुभम वत्स्य ने बताया कि मरीज को पिछले कुछ दिनों से पेट में तेज दर्द और खाना पचाने में दिक्कत की शिकायत थी। वत्स्य ने ही चिकित्सीय दल का नेतृत्व किया था।

वत्स्य ने बताया कि पेट के ऊपरी हिस्से की एंडोस्कोपी की गई, जिसमें पता चला कि मरीज की छोटी आंत में जीवित कॉकरोच फंसा हुआ है।

उन्होंने बताया कि दोहरे चैनल वाले एक विशेष एंडोस्कोप का उपयोग कर कीट को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि एक चैनल से हवा और पानी को अंदर डाला गया और दूसरे चैनल से कॉकरोच को बाहर निकाल लिया गया।

वत्स्य ने आगाह किया कि अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ऐसे मामले जानलेवा हो सकते हैं। चिकित्सक ने कहा कि उन्होंने एंडोस्कोपी करके तुरंत कीट को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि संभवत: मरीज ने खाना खाते समय कॉकरोच निगल लिया होगा या सोते समय उसके मुंह में चला गया होगा। इस बारे में देरी से पता चलने पर संक्रामक विकारों सहित गंभीर जटिलताएं हो सकती थीं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news