ताजा खबर
तमिलनाडु में खड़ी हुई ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन
11-Oct-2024 10:26 PM
चेन्नई, 11 अक्टूबर। तमिलनाडु में चेन्नई के पास कावरापेट्टई में एक खड़ी हुई ट्रेन से एक एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई और इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रेलवे पुलिस ने बताया कि एक कोच के पास आग लग गई और अभी दुर्घटना के बारे में केवल कुछ ही जानकारी उपलब्ध है। पुलिस ने कहा कि कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं और बचाव दल तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं।
इस दुर्घटना की जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। (भाषा)