ताजा खबर

देखें VIDEOS : दो सगे भाईयों की मौत, हत्या की आशंका
18-Oct-2024 3:56 PM
देखें VIDEOS : दो सगे भाईयों की मौत, हत्या की आशंका

  माँ सहित 4 भर्ती, पूछताछ  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 18 अक्टूबर। ग्राम तांदुलडीह (लोहराकोट) के एक घर में दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के चार सदस्य गंभीर अवस्था में मिले। युवकों की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सक्ती एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ में कहा कि जिन दो युवकों के शव मिले थे उनके जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है। इस पूरे मामले में हत्या की आशंका है। उन्होंने बताया कि परिवार के जो 4 अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं उनमें से दो की स्थिति कुछ बेहतर है। उनसे पूछताछ चल रही है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : संपादकीय : गुरू का नाम लेते ब्रम्हलीन होने एक परिवार कुर्बान!

बताया गया कि उज्जैन के एक गुरू के अनुयायी परिवार के छह सदस्य साधना और पूजा-पाठ में लीन थे। गुरुवार, 17 अक्टूबर की सुबह, घर में दो सगे भाई विक्की सिदार (19) और विक्रम सिदार (24) के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, परिवार के चार अन्य सदस्यों को इलाज के लिए सक्ती के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें सिदार भाइयों की मां भी है। पहले यह खबर आई कि दम घुटने या लंबे उपवास के चलते यह हादसा हुआ होगा। मगर शुक्रवार को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद मामला एकदम बदल गया।

दोनों के जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद परिवार के सदस्य जिनमें दो की स्थिति कुछ बेहतर है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पड़ोसियों के अनुसार, यह परिवार बुधवार शाम 6 बजे से लगातार पूजा-पाठ और ‘जय गुरूदेव’ के जाप में लगा हुआ था। रातभर उनके जोर-जोर से जाप करने की आवाजें आती रहीं, लेकिन गुरुवार सुबह जब आवाज धीमी हुई तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा खटखटाने पर भी घर की महिलाएं बाहर आकर डंडे लेकर दौड़ाने लगीं, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया।

स्थिति बिगडऩे पर पड़ोसियों ने परिवार की उरगा में रहने वाली विवाहित बेटी को सूचना दी। बेटी ने मौके पर आकर छप्पर हटवाकर दरवाजा खुलवाया, तब देखा कि दो युवक मूर्छित पड़े थे। सुबह 11 बजे से ही उनके इस हालत में होने की बात सामने आई है। 

 


अन्य पोस्ट