ताजा खबर

बाघ उद्यान जोन के नाम पर लाखों विस्थापित होंगे, विरोध करें- माओवादी
29-Oct-2024 7:41 AM
बाघ उद्यान जोन के नाम पर लाखों विस्थापित होंगे, विरोध करें- माओवादी

रायपुर, 29 अक्टूबर। नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो ने डेढ़ से दो महीने के अंतराल के बाद एक बयान जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार पर बीजापुर में इंद्रावती उदंती और अलग अलग राज्यें में राष्ट्रीय बाघ उद्यान ज़ोन के नाम पर लाखों जनता को विस्थापित करने की तैयारी का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ बड़े आंदोलन खड़ा करने की बात कही है। यह भी कहा है कि फासीवादी केंद्र और उनकी राज्य सरकारें कार्पोरेट घरानों ते अनुकूल नीतियां बना रहीं हैं।


अन्य पोस्ट