कारोबार

पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता
15-Nov-2024 12:16 PM
पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता

रायपुर, 15 नवंबर। पूर्वी क्षेत्रीय अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वावधान में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला में 12 से 14 नवंबर 2024 तक किया जा रहा है। 12 नवंबर 2024 को उद्घाटन सत्र: उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला रहे, जिनके साथ कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल, खेल संचालक प्रो. रीता वेणुगोपाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजीव चौधरी, विभागाध्यक्ष प्रो. सी.डी. आगाशे और डॉ. आर.के. मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि जैसे योग भारत का वैश्विक प्रतीक है, वैसे ही कबड्डी भी भारत की जन्मभूमि से है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने और विपक्षियों को मित्र के रूप में देखने की प्रेरणा दी।
 


अन्य पोस्ट