नई दिल्ली, 30 नवंबर। सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में 143 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,695 रुपये पर आ गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये की कीमत में डॉलर के मुकाबले गिरावट के चलते सोने के भाव में यह तेजी आई है। सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। चांदी में 108 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से अब एक किलो चांदी की कीमत 45,375 रुपये पर आ गई है। (जागरण)