ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। राजनांदगांव में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में एक विधायक के कोरोना से संक्रमित होने की खबर से खलबली मच गई। एम्स की दोपहर की जारी मेडिकल रिपोर्ट में राजनांदगांव जिले में 15 कोरोनाग्रस्त मरीज मिले हैं। इसमें एक विधायक भी शामिल हैं। यह पहला मामला है जब छत्तीसगढ़ राज्य में कोई विधायक कोरोना के गिरफ्त में आया। बताया जाता है कि आज सर्वाधिक 7 केस राजनांदगांव, खैरागढ़ में 2 तथा डोंगरगांव, अंबागढ़ चौकी, बागनदी व मोहला में एक-एक मामले मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में बताया कि आज मिले नए मरीजो को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। नए मरीजों में एक विधायक भी है। इधर नए मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले में से एक लैब टैक्निशियन व सुपरवाइजर भी शामिल हैं। पिछले एक सप्ताह में अब तक आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के जद में आए हैं।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 5 विधायक क्वॉरंटीन पर...
उधर विधायक के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गई है। बताया जाता है कि विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के संबंध में विभाग जानकारी जुटा रहा है। विधायक के स्टाफ व गृहग्राम में भी लोगों की जांच करने की तैयारी की जा रही हैं।