ताजा खबर

भवन निर्माण में लगे थे और काम बंद होने से परेशान थे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 जून। छत्तीसगढ़ के करीब 3 दर्जन मजदूर आज दोपहर फ्लाइट से बेंगलुरु से माना रायपुर पहुंचे। यहां से इन सभी को बसों से उनके गांव-घरों के लिए रवाना किया गया। ये सभी मजदूर करीब 7-8 महीने पहले रोजी-रोटी की तलाश में बेंगलुरु गए थे। वहां सभी भवन निर्माण से जुड़े काम में लगे थे। लॉकडाउन में काम बंद होने से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी। ऐसे में सरकार की मदद से उनकी घर वापसी संभव हो पाई।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : बैंगलुरू से फ्लाइट से लौटते मजदूरों की कहानियां, जो इस अखबार को सुनाईं
बीवी-बच्चों के साथ खाने-पीने का सामान लेकर घर वापस लौटे मजदूरों में जांजगीर-चांपा के 28, कोरबा-बलौदाबाजार के 3-3 एवं मुंगेली का 1 मजदूर शामिल हैं। इन मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन में काम बंद होने से उनके सामने खाने-पीने से लेकर कई समस्याएं खड़ी हो गई। ऐसे में ऑनलाइन फॉर्म जमा कर घर वापसी की मांग की थी। आज फ्लाइट से उनकी घर वापसी हुई है। पहली बार सभी लोग हवाई जहाज में सवार हुए हैं, और खुश हैं। इस सफर से उनका दर्द कुछ समय के लिए जरूर कम हुआ है।