राष्ट्रीय

देश में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 17,296 केस
26-Jun-2020 12:03 PM
देश में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 17,296 केस

नयी दिल्ली 26 जून (वार्ता)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं तथा पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 17,296 नये मरीज सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 4.90 लाख के पार हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 17,296 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,90,401 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 407 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,940 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,85,637 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,89,463 सक्रिय मामले हैं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :देश में कोरोना के 45 फीसदी केस महाराष्ट्र और दिल्ली में

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 4,841 मामले दर्ज किये गये और 192 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,741 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,931 हो गयी है। राज्य में 77,453 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।  राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में 3,390 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 73,780 हो गया। इसी अवधि में 64 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,429 हो गयी।  राजधानी में 44,765 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :विश्व में कोरोना से 95.87 लाख संक्रमित, 4.89 लाख मौतें

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 70,977 पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 911 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 39,999 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 29,520 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1753 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 21,498 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :ब्राजील में एक दिन में कोरोना के 39483 नए मामले

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 20,193 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 611 लोगों की मौत हुई है जबकि 123,119 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 16,296 हो गयी है और अब तक 379 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12,840 लोग पूरी तरह ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में 15,648 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 606 लोगों की मौत हुई है और अब तक 10,190 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 12,596 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 542 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 9619 लोग स्वस्थ हुए हैं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :अमेरिका में अब तक कोरोना-मामलों से 10 गुना ज्यादा संक्रमित

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 10,118 और आंध्र प्रदेश में 10,331 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 164 और 124 है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,549 हो गई है और अब तक इससे 90 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से हरियाणा में 198, पंजाब में 120,  बिहार में 57, उत्तराखंड में 36, केरल में 22, ओडिशा में 17 ,  छत्तीसगढ़ में 12, झारखंड में 12 , असम, पुड्डुचेरी और हिमाचल प्रदेश में क्रमश:नौ-नौ , चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news