अंतरराष्ट्रीय

दुनिया में संक्रमित 97.77 लाख के पार, 4.93 लाख से अधिक कोरोना-मौतें
27-Jun-2020 11:41 AM
दुनिया में संक्रमित 97.77 लाख के पार, 4.93 लाख से अधिक कोरोना-मौतें

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली, 27 जून (वार्ता)। जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और दुनिया भर में अब तक इससे 97.77 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.93 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 9,777,889 लोग संक्रमित हुए हैं और 493,672 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :ब्राजील में कोरोना के 46,860 नये केस, कुल संक्रमित 12.74 लाख

कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,552 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,08,953 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 384 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,97,387 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,95,881 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :देश में कोरोना के 24 घंटे में सर्वाधिक 18,552 नए केस, कुल संक्रमित 5,08,953

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 24,67,404 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 125,039 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 12,74,974 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 55,961  लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 6,19,936 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,770 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,10,836 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,498 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :तेलंगाना में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 985 नये मरीज

संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 272,364 और मृतकों की संख्या 8,939 हो गयी है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 263,360 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5,068 है।

आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 247,905 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,338 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 239,961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,708 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 217,724 हो गई है और 10,239  लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 208,392 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 25,779 लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 199,473 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,781 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 195,745 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,962 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 194,511 हो गयी है और 5,065 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से जर्मनी में 194,036 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,965 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,725 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है।

कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,731, कनाडा में 8,571, नीदरलैंड में 6,122, स्वीडन में 5,280, इक्वाडोर में 4,406, स्विट््जरलैंड में 1,962, आयरलैंड में 1,730 और पुर्तगाल में 1,555 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news