राष्ट्रीय

तेलंगाना में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 985 नये मरीज
27-Jun-2020 11:55 AM
तेलंगाना में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 985 नये मरीज

हैदराबाद, 26 जून (वार्ता)। तेलंगाना में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 985 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 12,349 हो गई है। 

तेलंगाना में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर राष्ट्रीय औसत दर से बेहतर होने के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल शनिवार को राज्य का दौरा कर अधिकारियों से चर्चा करेंगे और राज्य सरकार द्वारा कैंटोनमेंट को लेकर किये जा रहे उपायों की समीक्षा भी करेंगे।  

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :देश में कोरोना के 24 घंटे में सर्वाधिक 18,552 नए केस, कुल संक्रमित 5,08,953

राज्य के स्वास्थ्य और मेडिकल विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों में सात मौतें हुई हैंं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है। 

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और शुक्रवार को 774 मामलों के साथ अबतक की सबसे भारी वृद्धि देखी गई है।

तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 78 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4766 हो गई है वहीं राज्य में 7436 सक्रिय मामले सामने आये हैं।  

तेलंगाना में शुक्रवार को 4734 नमूनों का परीक्षण हुआ है जिससे अबतक परीक्षण किये गये कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 75,308 हो गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news