ताजा खबर

यूपीएससी सिविल सेवा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप
04-Aug-2020 1:37 PM
यूपीएससी सिविल सेवा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

नई दिल्ली, 4 अगस्त। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। यूपीएससी 2019 की परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। महिला उम्मीदवारों में प्रतिभा वर्मा ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। यूपीएससी 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। 

यूपीएससी 2019 की नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी, जिसमें 304 जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार है 78 ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार, 251 ओबीसी के उम्मीदवार, एससी के 129 उम्मीदवार और एसटी के 67 उम्मीदवार। इस तरह कुलमिलाकर 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।

यूपीएससी ने सितंबर 2019 में आयोजित सिविल सेवा की लिखित परीक्षा और फरवरी-अगस्त 2020 में आयोजित हुए पर्सनल इंटरव्यू के परिणाम के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। वहीं, 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : यूपीएससी में भिलाई की सिमी करण का 31वां नंबर

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए हर साल सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित करती है।

वहीं, इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2020 पहले 31 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के मद्देनजर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की परीक्षा भी इस साल 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा एनडीए और एनए एग्जामिनेशन, 2020 रविवार के दिन 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और एनडीए और एन, 2020 का एग्जाम भी 6 सितंबर को ही होगा। यूपीएससी के मुताबिक, इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी और नौसेना अकेडमी में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news