ताजा खबर

IBPS Recruitment 2020:बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 1417 पदों पर निकली भर्ती
09-Aug-2020 2:24 PM
IBPS Recruitment 2020:बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 1417 पदों पर निकली भर्ती

आज ही करें आवेदन,  अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें:

पद - पीओ/एमटी

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो और रजिस्ट्रेशन के दिन उनके पास अंक-तालिका/डिग्री प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो ताकि वे आवेदन के समय अपने उत्तीर्ण प्रतिशत को ऑनलाइन फॉर्म में भर पाएं।

आयु सीमा: 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार आयु में छूट के लिए विज्ञापन देखें)

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें:

इन बैंकों के लिए है भर्ती:

1.     

 बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

0

2.     

 बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)-

734

3.     

 बैंक ऑफ महराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

250

4.     

 सेंट्रल बैंक (Central Bank)

0

5.     

 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

0

6.     

 इंडियन बैंक(Indian Bank)-

0

7.     

  इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

0

8.     

 पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)

83

9.     

 यूसीओ बैंक (UCO Bank)

350

 

 कुल पद

   1417

 

यह होगी पूरी प्रक्रिया -

  • उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संपादन / संशोधन सहित ऑन-लाइन पंजीकरण: 5 से 26 अगस्त 2020
  • आवेदन शुल्क का भुगतान / सूचना शुल्क (ऑनलाइन): 5 से 26 अगस्त 2020
  • प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: सितंबर 2020
  • परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (Pre-Exam Training) का आयोजन: 21 से 26 सितंबर 2020
  • प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा (Prelims Online Exam) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: अक्टूबर 2020
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा: 3, 10 और 11, अक्टूबर 2020
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट: अक्टूबर / नवंबर 2020
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा (Online Mains Exam) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड: नवंबर 2020
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा: 28 नवंबर
  • मेन्स रिजल्ट की घोषणा: दिसंबर 2020
  • साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: जनवरी 2021
  • साक्षात्कार का आयोजन:  जनवरी / फरवरी 2021
  • अंतिम आवंटन:  अप्रैल 2021

यह भी देखे :NCL Recruitment 2020: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली भर्ती

(नोट : ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिए गए दिशा निर्देशों को आवश्यक रूप से पढ़ ले)

 

(hindi.thebetterindia.com)

 


अन्य पोस्ट