राष्ट्रीय

भारत में कोरोना के कुल मामले 30 लाख के पार
23-Aug-2020 1:18 PM
भारत में कोरोना के कुल मामले 30 लाख के पार

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| एक दिन में कोरोनावायरस के 69,000 से अधिक मामलों के साथ भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार को तीस लाख के पार पहुंच गया है जबकि कोविड-19 से अब तक देश में 56,706 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। कुल 30,44,941 मामलों में से 7,07,668 सक्रिय मामले हैं। अधिकतम 22,80,566 मरीज ठीक हो चुके हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक, मृत्यु दर 1.86 फीसदी तक आ गई है जबकि रिकवरी दर 74.90 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में देश में 57,989 मरीज ठीक हो चुके हैं और 912 मरीज वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। 

6,71,942 मामलों और 21,995 मौतों के साथ महाराष्ट्र अब भी महामारी से प्रभावित राज्यों की सूची में पहले नंबर पर है जिसके बाद तमिलनाड़ु दूसरे स्थान पर है जहां 3,73,410 मामले और 6,420 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके बाद सूची में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य हैं। 

दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या 1,60,016 है जिनमें 4,284 मौतें शामिल हैं। बीते 24 घंटे में यहां 168 नए मामले सामने आए हैं जबकि 14 मरीजों की जानें गई हैं और इस दौरान 1,230 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 8,01,147 नमूनों की जांच की गईं जिसे मिलाकर देश में अब तक 3,52,92,220 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

देश में 1,515 प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच की जा रही है जिनमें से 983 सरकारी और 532 निजी हैं। आंकड़ों के हिसाब से 780 प्रयोगशालाओं में रियल-टाइम आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं, 617 प्रयोगशालाओं में ट्रू नेट टेस्ट किए जा रहे हैं और 118 प्रयोगशालाओं में सीबीएनएएटी टेस्ट हो रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news