अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में आईईडी विस्फोटक में 13 नागरिक मारे गए
28-Aug-2020 6:31 PM
अफगानिस्तान में आईईडी विस्फोटक में 13 नागरिक मारे गए

काबुल, 28 अगस्त। अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में एक विस्फोटक के फटने से छह बच्चों सहित 13 नागरिकों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी।

अस्पताल के निदेशक अहमद जाविद अफगान ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, "पीड़ितों में छह बच्चे, दो महिलाएं, पांच पुरूष शामिल रहे हैं। धमाके के बाद इन्हें स्पिन बोल्डक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।"

स्थानीय निवासियों ने बताया कि लोया करिज इलाके में जब एक मिनी बस विस्फोटक के संपर्क में आया तब धमाका हुआ।

उन्होंने बताया कि पीड़ित एक शादी में से होकर लौट रहे थे और विस्फोट में यह वाहन पूरी तरह से तबाह हो गया।

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान में आतंकी रोड साइड बम और लैंड माइन बनाने के लिए घर पर निर्मित विस्फोटक का ही इस्तेमाल करते हैं। इससे वे सुरक्षा बलों पर निशाना साधते हैं, लेकिन इनकी चपेट में आकर आम नागरिकों की भी जानें जाती हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 में आईईडी विस्फोट में 800 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं और 2,330 जख्मी हुए हैं।(IANS)


अन्य पोस्ट