ताजा खबर
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब हर दिन भारत (India) में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. पूरी दुनिया में अब तक दो करोड़ 49 लाख 6 हजार 644 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से आठ लाख 41 हजार 290 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक करोड़ 72 लाख 97 हजार 32 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर (Worldwide) में अभी भी 67 लाख 68 हजार 322 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.
बीते चौबीस घंटों के दौरान पूरी दुनिया में करीब दो लाख 92 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 6300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोरोना (Corona) से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका (America) में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 लाख 96 हजार 235 हो गई है. इनमें से एक लाख 85 हजार 901 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 33 लाख 75 हजार 838 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अमेरिका में अभी भी 25 लाख 34 हजार 496 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 49,601 नए मामले सामने आए हैं और 1,105 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के बाद ब्राजील (Brazil) में कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. यहां अब तक 38 लाख 12 हजार 605 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 19 हजार 594 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 29 लाख 76 हजार 796 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी 7 लाख 16 हजार 215 लोग कोरोना से संक्रमित (Corona Infected) बने हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 48,112 नए मामले सामने आए हैं और 868 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील (Brazil) के बाद भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.
देखें : - देश में 24 घंटे में 76472 नए केस, 1021 मौतें
यहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक यहां 34 लाख 61 हजार 240 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 62 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 26 लाख 47 हजार 538 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि भारत में अभी भी सात लाख 50 हजार 989 लोग कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 76 हजार 665 नए मामले सामने आए हैं और 1,019 लोगों की मौत हुई है. भारत (India) के बाद रूस (Russia) में कोरोना ने सबसे अधिक तांडव मचाया है. यहां अब तक 9 लाख 80 हजार 405 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
जिनमें से 16,914 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 लाख 98 हजार 466 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. रूस में अभी भी एक लाख 65 हजार 25 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 4,829 नए मामले सामने आए हैं और 110 लोगों की मौत हुई है. रूस के बाद पेरू (Peru) में कोरोना के सबसे अधिक मरीज है. पेरू में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 29 हजार 961 हो गई है. यहां अब तक 28,471 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की जान भी गई है. पेरू में इलाज के बाद चार लाख 38 हजार 17 लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं एक लाख 63 हजार 473 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. पेरू के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं. यहां अब तक 6 लाख 20 हजार 132 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 13,743 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लाख 33 हजार 935 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका में अभी भी 72,454 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 1,846 नए मामले सामने आए हैं और 115 लोगों की मौत हुई है.(catch)


