अंतरराष्ट्रीय

पोर्टलैंड में ट्रम्प समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव, 1 मौत
30-Aug-2020 1:11 PM
पोर्टलैंड में ट्रम्प समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव, 1 मौत

वाशिंगटन, 30 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के ऑरेगन राज्य के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात को नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों के बीच झड़प के दौरान यह घटना हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारियों के एक बयान के हवाले से कहा, "शनिवार की रात दक्षिणपूर्व के 3 एवेन्यू और साउथवेस्ट एल्डर स्ट्रीट के इलाके से गोलियों की आवाज सुनी गई।"

इसमें आगे कहा गया कि पुलिस अधिकारियों ने अपराध स्थल पर पूरे ब्लॉक को सुरक्षित कर लिया है और घटना की जांच हत्या के रूप में की जा रही है।

उन्होंने कहा, "प्रदर्शनकारियों और इसके विरोधियों के बीच हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं। अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया है और गिरफ्तारियां भी हुईं हैं।"

बता दें कि अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस द्वारा हत्या के बाद नस्लवाद और पुलिस बर्बरता के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 


अन्य पोस्ट