ताजा खबर
मौत-262, एक्टिव-12666, डिस्चार्ज-15818
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अगस्त। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े 28 हजार पार पहुंच गई है। बीती रात 1513 नए पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संख्या बढक़र 28 हजार 746 हो गई है। अब तक 262 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इनमें से 12 हजार 666 एक्टिव हैं। एम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। 15 हजार 818 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8.45 बजे 1157 नए पॉजिटिव सामने थे। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 401 मरीज रहे। दुर्ग जिले से 172, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर-चांपा से 41, रायगढ़ से 40, महासमुंद व कांकेर से 27-27, नारायणपुर से 23, कबीरधाम व बीजापुर से 21-21, गरियाबंद से 18, बालोद व कोरिया से 15-15, बलौदाबाजार से 14, सरगुजा से 9, बेमेतरा से 8, मुंगेली व जशपुर से 7-7, कोरबा व दंतेवाड़ा से 4-4, सूरजपुर से 3, कोंडागांव से 2 शामिल रहे।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : चौबे कॉलोनी, टैगोर नगर से भरपूर पॉजिटिव
इसके बाद रात 11 बजे 356 नए पॉजिटिव की और पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 229, मुंगेली से 23, रायगढ़ से 21, बेमेतरा से 18, कोरबा से 16, दुर्ग से 15, सरगुजा से 9, बलरामपुर से 8, महासमुंद से 7, गरियाबंद से 6, बलौदाबाजार से 2, जशपुर व कांकेर से 1-1 शामिल रहे। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। दूसरी तरफ कल 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं 709 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब यह प्रयास किया जा रहा है कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच हो।


