ताजा खबर
मौतें-356, एक्टिव-22320, डिस्चार्ज-20487
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर। प्रदेश में कोरोना मरीज 43 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 2529 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 43 हजार 163 हो गई है। इसमें से 356 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 22 हजार 320 एक्टिव हैं और इनका एम्स व अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 20 हजार 487 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सैंपल जांच जारी है।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8.30 बजे 1172 नए पॉजिटिव मिले। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 398 मरीज रहे। दुर्ग जिले से 155, बिलासपुर से 96, बालोद से 69, राजनांदगांव व रायगढ़ से 54-54, जांजगीर-चांपा से 46, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 27, महासमुंद व कोण्डागांव से 25-25, धमतरी से 23, सरगुजा व बस्तर से 21-21, बलौदाबाजार से 20, गरियाबंद से 18, बेमेतरा से 15, कोरिया से 14, कबीरधाम से 13, कांकेर से 12, मुंगेली से 11, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 9, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 5 एवं अन्य राज्य से 3 मरीज शामिल रहे।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव
इसके बाद रात 11.30 बजे 1357 और नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से 480, दुर्ग जिले से 178, रायगढ़ से 169, राजनांदगांव से 100, बिलासपुर से 99, बलौदाबाजार से 70, सूरजपुर से 58, जांजगीर-चांपा से 34, कोरबा से 33, जशपुर से 21, धमतरी से 16, दंतेवाड़ा से 15, कबीरधाम से 14, बलमरापुर व सुकमा से 13-13, सरगुजा से 9, बेमेतरा व कोरिया से 8-8, महासमुंद से 5, गरियाबंद से 3, बालोद व कोण्डागांव से 2-2, मुंगेली, कांकेर व नारायणपुर से 1-1 एवं अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल रहे।
दूसरी तरफ कल 19 मरीजों की मौत हो गई। 879 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए महीने के अंत तक आंकड़ा 60-70 हजार के बीच पहुंच सकता है। उनका कहना है कि जितना हो सके कोरोना से बचाव करें और अपने घरों में ही रहें। भीड़ वाली जगहों पर जाना खतरनाक हो सकता है।


