अंतरराष्ट्रीय

कैलिफोर्निया के जंगलों में 17000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली आग
08-Sep-2020 10:16 AM
 कैलिफोर्निया के जंगलों में 17000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली आग

वाशिंगटन 08 सितंबर (स्पूतनिक) अमेरिका में कैलिफोर्निया की सैन डिएगो काउंटी के जंगलों में लगी आग 17000 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैल गयी है तथा सिर्फ तीन फीसदी क्षेत्र में आग पर काबू पाया जा सका है। 

कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि नियंत्रण विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभाग ने ट्वीट कर कहा, " जंगलों में लगी आग 17345 एकड़ क्षेत्रफल में फैल चुकी है और सिर्फ तीन फीसदी क्षेत्र की आग बुझायी जा सकी है।"

विभाग के अनुसार आग के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है तथा 33 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गयी हैं।

इससे पहले विभाग ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि आग ने रात भर में और 408 एकड़ क्षेत्र को चपेट में ले लिया है और अब यह कुल 10258 एकड़ में फैल चुकी है। 

आग पर काबू पाने के लिए आठ एयर टैंकर तथा 10 से अधिक हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। साथ ही लगभग चार सौ दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। 

विभाग ने कहा, "आज मौसम सर्द है और हल्की हवा चलने के आसार है, इसलिए आग के फैलने  की रफ्तार थोड़ी कम होने की संभावना है।" 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news