सामान्य ज्ञान

स्टेम सेल्स
11-Sep-2020 12:04 PM
स्टेम सेल्स

वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि स्टेम सेल्स यानी स्टेम कोशिकाओं के उपयोग से मस्तिष्क की कोशिकाओं को हुए नुकसान को दूर किया जा सकता है। सैन फ्रांसिस्को में चूहों पर किए गए प्रयोगों से पता चला है कि स्नायुविक कोशिकाओं से निकाली गई स्टेम कोशिकाएं बड़ी काम की हैं।  यदि इसी तरह के प्रयोग मानव शरीर पर भी सफल हुए तो पक्षाघात या मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के मरीजों को लाभ हो सकता है। 
इससे पहले यह साबित हो चुका है कि चूहों और मनुष्य दोनों में प्राकृतिक स्टेम कोशिकाएं पर्याप्त मात्रा में पाई जाती हैं।  वैज्ञानिक मान रहे कि  ये स्टेम कोशिकाएं पर्किन्सन्स और इपिलेप्सो जैसी बीमारियों के इलाज में काम आएंगी। ये शोध कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में किया गया है। 
 

अरनमुला कन्नादी
अरनमुला कन्नादी केरल में बनाए जाने वाला एक पारंपरिक शीशा है। यह एक प्रकार का विशेष शीशा होता है जो हाथों से बनाया जाता है। इस शीशे में इस्तेमाल किए गए मेटल को इसे बनाने वाले परिवारों ने सदियों से एक राज़ ही रखा है। यह शीशा सामान्य शीशे से कुछ अलग होता है क्योंकि इसमें मेटल का इस्तेमाल किया जाता है। केरल में इसका खास महत्व होता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news