ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना साढ़े 55 हजार पार
11-Sep-2020 12:39 PM
प्रदेश में कोरोना साढ़े 55 हजार पार

मौतें-493, एक्टिव-29332, डिस्चार्ज-25855

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर।
प्रदेश में कोरोना मरीज साढ़े 55 हजार के आसपास पहुंच गए हैं। बीती रात मिले 2227 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 55 हजार 680 हो गई है। इसमें से 493 मरीजों की मौत हो चुकी है। 29 हजार 332 एक्टिव हैं और इनका एम्स व अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है। 25 हजार 855 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। 

रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 10.45 बजे 2227 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक  672 मरीज रहे। राजनांदगांव जिले से 207, दुर्ग से 190, बिलासपुर से 130, जांजगीर-चांपा से 129, रायगढ़ से 114, महासमुंद से 75,  दंतेवाड़ा  से  68, सूरजपुर  से 52,  कोरिया  से 48, सुकमा  से 46, कबीरधाम  से 42, बलरामपुर व कोण्डागांव से 40-40, बालोद से  39, सरगुजा से 38, धमतरी से 37, बलौदाबाजार से 36, कोरबा से 34, बेमेतरा से 30, बस्तर से 29, मुंगेली व बीजापुर से 28-28, नारायणपुर से 22, गरियाबंद व कांकेर से 18-18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 8-8, अन्य राज्य से 1 मरीज पाए गए।
 
विगत  रात्रि  कुल 521  नए  पॉजिटिव  की  पहचान  की  गई  थी।  इसमें रायपुर जिले से 193, रायगढ़ से 82, कोरबा से 59, बिलासपुर से 58, बस्तर से 41, बीजापुर से 28, कांकेर से 22, मुंगेली से 9, महासमुंद से 8, दंतेवाड़ा से 7, जांजगीर-चांपा से 4, बलौदाबाजार, कांकेर व अन्य से 2-2, दुर्ग से 1 शामिल रहे। दूसरी तरफ कल 16 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसमें सिर्फ कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य बीमारियों के साथ कोरोना होने पर सामने आई है। वहीं 1345 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच लगातार बढ़ायी जा रही है। ऐसे में पॉजिटिव की संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है। 


अन्य पोस्ट