ताजा खबर

कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए: राहुल
16-Sep-2020 10:53 AM
कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए: राहुल

राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार उसकी नाकामियों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वटी कहा, कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए: 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है, लेकिन एक सच भी था, आपदा में ‘अवसर’ #PMCares”

 

 

 


अन्य पोस्ट