खेल

302 रन बनाकर भी हारा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
17-Sep-2020 5:07 PM
302 रन बनाकर भी हारा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

मैनचेस्टर, 17 सितंबर। मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन मैक्सवेल और कैरी ने इसे भी बौना साबित कर दिया और 7 विकेट खोकर 305 रन बनाकर 2 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लिश टीम पांच साल बाद अपनी सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज हारी। इससे पहले इंग्लैंड ने घर पर आयरलैंड, पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (106) के साथ छठे विकेट के लिए 212 रन की मैच विजयी साझेदारी की। मैक्सवेल ने 90 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कैरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने इससे पहले 38 वनडे में 4 अर्धशतक लगाए थे, वहीं 30 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम कुल 176 रन हैं, जिसका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 37 रन है। कैरी ने 114 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, 2 छक्के जड़े।

303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 73 रन तक गिर गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड टीम आसानी से मैच और सीरीज जीत जाएगी लेकिन मैक्सवेल और कैरी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कंगारू टीम को पहला झटका महज 21 रन पर ही लग गया जब कप्तान फिंच सिर्फ नौ बॉल खेलकर 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। मार्कस स्टॉयनिस सिर्फ चार रन बनाकर पविलियन लौट गए। लाबुशाने ने 20 और मिशेल मार्श ने 2 रन बनाए। इस तरह 51 पर तीसरा, 55 पर चौथा और 73 पर पांचवां विकेट गिरा।

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि जो रूट ने भी 46 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला।

ओपनर जॉनी बेयरस्टो (112) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर इस निर्णायक वनडे में सात विकेट पर 302 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन मेजबान टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड ने मिशेल स्टार्क की मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए थे, जेसन रॉय (0) और जो रूट (0) खाता भी नहीं खोल सके।

जॉनी बेयरस्टो ने 126 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के की मदद से 112 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का अपना 10वां शतक लगाया। उन्होंने सैम बिलिंग्स (58 गेंदों पर 56 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े। बिलिंग्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट लिए। स्टार्क ने 74 रन दिए जबकि जम्पा ने 10 ओवर में 51 रन लुटाए। उनके अलावा पैट कमिंस को 1 विकेट मिला।(navbharattimes.indiatimes.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news