ताजा खबर

छत्तीसगढ़ की तीन बहनें, फोन की दोस्ती पर यूपी जा फंसीं, रेप-धर्मांतरण की कोशिश, वापिस लेने जा रही पुलिस
19-Sep-2020 4:43 PM
छत्तीसगढ़ की तीन बहनें, फोन की दोस्ती पर यूपी जा फंसीं, रेप-धर्मांतरण की कोशिश, वापिस लेने जा रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर।
छत्तीसगढ़ की तीन बहनों से उत्तरप्रदेश के हरदोई के तीन युवकों ने धोखा देकर दोस्ती की, और उन्हें उत्तरप्रदेश बुला लिया, वहां जाकर इन तीन हिन्दू बहनों को पता लगा कि वे तीनों युवक मुसलमान हैं, और अपना नाम बदलकर उन्होंने यह दोस्ती की थी। अब हरदोई के पुलिस थाने में इन तीनों ने इसकी रिपोर्ट की है। 

कल 18 सितंबर को हरदोई जिले के संडीला थाने में 26 वर्षीय पूनम यादव, और उसकी दो नाबालिग बहनों ने रिपोर्ट लिखाई है जिसमें कहा गया है कि वे बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। उन्हें शकील अहमद, इमरान, और नूर आलम ने पिछले एक बरस से टेलीफोन पर अपने हिन्दू नाम बताकर उनसे दोस्ती की, और उन्हें शादी व रोजगार का झांसा देकर लखनऊ बुलाया। रिपोर्ट में आगे लिखाया है कि वे 16 सितंबर को लखनऊ पहुंचीं तो वहां संडीला नाम के कस्बे में उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उनके गहने और पैसे छीन लिए। उन्होंने लिखाया है कि इन तीनों के साथ 9 युवकों ने जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, और जान से मारने की धमकी दी। उन्हें जबर्दस्ती मुस्लिम धर्म अपनाने हेतु प्रताडि़त किया। उन्होंने रिपोर्ट में लिखाया है कि वे किसी तरह छिप-छिपाकर आए हैं। अत: इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
 

क्लिक करें और यह भी देखें : महिलाओं के हरदोई जाने की पूरी कहानी सुनें महासमुंद एसपी से, देखें वीडियो... 

पश्चिम उत्तरप्रदेश के एक पत्रकार सचिन गुप्ता ने इस बारे में ट्वीट किया, तो तीन घंटों के भीतर बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर जवाब दिया कि इन लड़कियों की शिनाख्त हो गई है। वे छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा की रहने वाली हैं, और पुलिस टीम उन्हें वापिस लेने जा रही है। 


अन्य पोस्ट