ताजा खबर

देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव
24-Sep-2020 2:22 PM
देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव

सीआरपीएफ 9, सदर बाजार 8, एम्स व संकल्प हॉस्पिटल 5-5, जिले से 728

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर।
राजधानी रायपुर-आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 728 पॉजिटिव मिले। इसमें सीआरपीएफ के 9, सदर बाजार व समता कॉलोनी से 8, एम्स व संकल्प हॉस्पिटल से 5-5, चौबे कॉलोनी से 4, पुलिस लाइन से 3 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : प्रदेश में कोरोना 93 हजार पार

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-प्रोफेसर कॉलोनी (8 लोग), गुलमोहर पार्क कोटा-गोकुल नगर, लाभांडी, लक्ष्मी नगर (9 लोग), संतोषी नगर-कालीबाड़ी, गुढिय़ारी (8 लोग), फुंडहर, आजाद चौक, आनंद नगर 2, आरडीए बिल्डिंग-जोरापारा, स्टेशन रोड-नहरपारा (3 लोग), कबीर नगर (3 लोग), समता कॉलोनी (8 लोग), भावना नगर-कचना 3, नलघर चौक-बैरनबाजार (3 लोग), सदर बाजार (8 लोग), खरोरा, विधानसभा रोड (3 लोग), संकल्प हॉस्पिटल (5 लोग), फाफाडीह नाका (6 लोग), दुबे कॉलोनी 2, सड्डू (5 लोग), देवेंद्र नगर (9 लोग), सृष्टि प्लाजो, नेहरू नगर, कांजी नगर (7 लोग), अवंति विहार (5 लोग), बढ़ईपारा, मोवा (8 लोग), डीडीयू नगर, मौलश्री विहार, तिल्दा (24 लोग), गीतांजली नगर (3 लोग), शांति नगर (5 लोग), बाजारपारा गांधी चौक, दीपक कॉलोनी, शंकर नगर (15 लोग), चंगोराभाठा (8 लोग), तेलीबांधा (7 लोग), वैशाली नगर, नर्मदापारा, बूढ़ापारा (3 लोग), सुंदर नगर  (5 लोग), सूरज नगर, चौबे कॉलोनी (4 लोग), कैलाश नगर , टाटीबंध (12 लोग), श्री नारायणा हॉस्पिटल, सिविल लाइन (6 लोग), भनपुरी (3 लोग), श्री विहार, बनियापारा-पुरानी बस्ती, वीवाय हॉस्पिटल, लक्ष्मी नगर, न्यू गायत्री नगर, हीरापुर (5 लोग), न्यू राजेंद्र नगर, न्यू शांति नगर (10 लोग), मंदिरहसौद (15 लोग), सरोरा, टैगोर नगर (7 लोग), अदाणी पॉवर प्लांट, ब्यॉज हॉस्टल, कुम्हारपारा, अशोक विहार कॉलोनी पंडरी, अभनपुर (18 लोग), शादणी दरबार, ड्रीम होम्स कॉलोनी-गंगा विहार 2, ईदगाहभाठा, फॉरेस्ट कॉलोनी, पचपेड़ी नाका (5 लोग), आरबीएच कॉलोनी 2, जैनम लालपुर, बोरियाखुर्द (5 लोग), टिकरपारा (5 लोग), दीनदयाल उपाध्याय नगर, बालाजी नगर, स्वर्णभूमि विधानसभा (4 लोग), रामसागरपारा-निगम कॉलोनी, गुरूगोविंंद सिंह वार्ड-पंडरी, गायत्री नगर, छोटा भावनी नगर (8 लोग), कोटा, एम्स (5 लोग), माना, अमलेश्वर, आम्रपाली सोसायटी, आमापारा, महावीर नगर (6 लोग), हर्षित टॉवर, बजरंग चौक, भाठागांव (5 लोग), गांधी नगर, उरला 2, धरसींवा (10 लोग), आरंग, चंपारण, गोबरा नवापारा, परसदा, कुरूद, कुकुरबेड़ा-आमानाका, रावतपुरा कॉलोनी-मठपुरैना, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, सांई मंदिर महादेवघाट, कुशालपुर (4 लोग), अग्रोहा सोसायटी, विकास नगर 2, तिलक नगर, महेश कॉलोनी, पहाड़ी चौक, शिवानंद नगर (5 लोग), डंगनिया 2, शांति विहार कॉलोनी 2, वसंत विहार, ओम सोसायटी-सुंदर नगर, कोटेश्वर नगर, डीडी नगर, टीचर कॉलोनी कोटा, श्याम नगर, बंजारी नगर, सतनामी पारा, राजेंद्र नगर (6 लोग), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रीतम नगर-बड़ा अशोक नगर, राजिम, मोती नगर-बोरियाखुर्द, कमल विहार, शैलेंद्र नगर, आमासिवनी, पुलिस लाइन (3 लोग), संतोषी चौक-कुशालपुर, सीआरपीएफ कैंप (9 लोग), बैरनबाजार, झंडा चौक-श्रीनगर, जैनम हाइट्स-लालपुर, वसुंधरा नगर, छोटापारा, प्रियर्दशनी नगर, डुंडा, एकता हॉस्पिटल-शांति नगर (4 लोग), गोकुल नगर-मठपुरैना, अर्जुन विहार-मौदहापारा, विनोबा भावे नगर, हिमालाय हाइट्स-देवरपुरी, प्रगति नगर, वीआईपी कॉलोनी-लाभांडी, कुम्हारी, देवपुरी, गोल्डन टॉवर-अमलीडीह, तिवारी नर्सिंग होम, वेदांता सिटी-बोरियाखुर्द, अटल नगर, कृष्णा नगर, जोरा, शिवाजी नगर-दलदल सिवनी, एमजी रोड, अशोका नगर, विद्या नगर, जोगी नगर, सेजबहार, परसदा-नवापारा, श्रीराम नगर, पंचवटी, सांई कॉम्पलेक्स, अवधियापारा, रामसागरपारा, रविग्राम, अशोका रतन, वल्लभ नगर, महामाईपारा, पेंशनबाड़ा, सेमरिया, दीनदयाल नगर, रामकुंड, केयर हॉस्पिटल।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news