ताजा खबर

देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव
06-Oct-2020 1:05 PM
देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव

परसदा 6, सड्डू 5, एम्स 1, जिले से 197

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर।
राजधानी रायपुर-आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 197 पॉजिटिव मिले। इसमें अभनपुर 9, परसदा व विक्रम नगर से 6, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी-सड्डू से 5, नहरपारा से 4, प्रोफेसर कॉलोनी से 3, एम्स व संकल्प अस्पताल से 1-1 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-टाटीबंध (2), कोटा, सांई नगर (2), गुढिय़ारी (4 लोग), एम्स, तरूण नगर, महावीर नगर, सरोना (2), मेकाहारा, नहरपारा (4 लोग), रामसागरपारा, न्यू राजेंद्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी (3 लोग), जीवन विहार ब्लॉक, धरसींवा (4 लोग), डीकेएस हॉस्पिटल, काशीराम नगर, प्रियर्दशनी नगर, हीरापुर (2), आम्रपाली सोसायटी (2), अवंति विहार, रोहणीपुरम, लालपुर 2, कबीर नगर (3 लोग), सर्वोदय नगर, प्रयाग विहार-बोरियाखुर्द (3 लोग), नया रायपुर, देवपुरी, संतोषी नगर (2), कुकरी पारा-पुरानी बस्ती (2), टिकरापारा, अमलीडीह, पारस नगर, तेधीबांधा, कुंदरापारा, श्याम नगर, नया मंगलबाजार-गुढिय़ारी, महावीर नगर, डीडीयू नगर, आरंग (3 लोग), कटोरा तालाब, लाभांडी 2, संकल्प हॉस्पिटल, डंगनिया, शंकर नगर, चौबे कॉलोनी, देवेंद्र नगर (2), सुंदर नगर, समुदायिक भवन, श्रीनारायणा हॉस्पिटल, अनुपम नगर, शंकराचार्य उद्यान, मोवा (3 लोग), राजिम, उरला, वल्लभ नगर, जेडी कॉलोनी-कचना, काली नगर-पंडरी, माना कैंप (3 लोग), डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, तात्यापारा चौक, शिवम विहार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी-सड्डू (5 लोग), एकता नगर, मठपुरैना 2, टैगोर नगर, विक्रम नगर (6 लोग), अवंति विहार, चंगोराभाठा (3 लोग), पिरदा (5 लोग), बंधवापारा, संतोषी चौक-कुशालपुर, कृष्णा नगर, गंग विहार, महादेवघाट, अभनपुर (9 लोग), शांति नगर, कुम्हारी, मंदिरहसौद, परसदा (6 लोग), गोबरा नवापारा (6 लोग), कुर्रा।


अन्य पोस्ट