राजनीति

एमपी में शिवराज के साथ माफिया राज की वापसी : कमल नाथ
16-Oct-2020 4:13 PM
एमपी में शिवराज के साथ माफिया राज की वापसी : कमल नाथ

भोपाल, 16 अक्टूबर| मध्य प्रदेश के उज्जैन में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई 14 लोगों की मौत और अन्य अपराधों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि, शिवराज आए और माफिया राज वापस लाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा प्रदेश में शिवराज सरकार के आते ही शराब माफिया, अपहरण माफिया, अपराध माफिया, भूमाफिया, ड्रग माफिया, सारे तरह के माफिया फिर से सक्रिय हो गए।

उन्होंने आगे कहा कि, उज्जैन में शराब माफिया द्वारा 14 लोगों की जान लेने के बाद अब जबलपुर में एक 12 वर्ष के बालक का अपहरण। अब अपहरण माफिया भी सक्रिय। पूरी सरकार चुनावों में लगी, अभियानों, केम्पेन में लगी हुई है, प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं, कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर, बहन-बेटियां भी असुरक्षित, जनता भगवान भरोसे।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा खुद को जनता का पुजारी बताए जाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कमल नाथ ने कहा कि जनता को भगवान व खुद को पुजारी बताने वालों के असली भगवान माफिया-मिलावटखोर बन चुके हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news