खेल

आईएसएल-13 : मुंबई सिटी से जुड़े मिडफील्ड एहमद जाहउह
22-Oct-2020 6:32 PM
आईएसएल-13 : मुंबई सिटी से जुड़े मिडफील्ड एहमद जाहउह

मुंबई, 22 अक्टूबर | मुंबई सिटी एफसी ने गुरुवार को एहमद जाहोउह के साथ दो साल का करार किया। वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आने वाले सीजन से टीम के साथ जुड़ेंगे। मोरक्को के अल आरउई के रहने वाले 32 साल के इस खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत इतिहाद खेमीस्सेट से की थी।

एहमद ने एक बयान में कहा, "मैंने तीन साल भारत में बिताए हैं और मुझे विश्वास है कि मेरे पास हासिल करने को काफी कुछ है। मैंने जब मुंबई सिटी के मैनेजमेंट से उनके विजन और लक्ष्यों के बारे में बात की थी तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त था कि यह क्लब वही है जो जहां मैं जाना चाहता था और एक बार फिर कोच सर्जियो लोबेरा के साथ काम करने का मौका मिलेगा।"

एहमद पहले भी लोबेरा के साथ काम कर चुके हैं। एहमद 2017 में लोबरे के साथ एफसी गोवा में थे। वह लोबेरा का टीम का अहम हिस्सा थे।

मुंबई सिटी के मुख्य कोच ने कहा, "वह शानदार खिलाड़ी हैं। मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है, इसलिए जानता हूं कि वह अंतर पैदा कर सकते हैं। उनके पास हमारी मदद करने का अनुभव है।"

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट