कारोबार

अविनाश चितवन का रायपुर कचना में प्रोजेक्ट शुभारंभ
23-Oct-2020 7:26 PM
  अविनाश चितवन का रायपुर कचना में प्रोजेक्ट शुभारंभ

रायपुर, 23 अक्टूबर। अविनाश ग्रुप के प्रबंधन संचालक आनंद सिंघानिया एवं डायरेक्टर मुकेश सिंघानिया ने बताया कि शहर के नजदीक एक शांत और हरा भरा  उनके बीच प्रकृति और लोगों को पास लाने का एक छोटा सा प्रयास अविनाश चितवन एक ऐसा लैंड मार्क प्रोजेक्ट है जो कि पूरे सेंटर इंडिया के लिए यहां एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट और अविनाश ग्रुप के लिए यहां एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट साबित होगा अविनाश चितवन प्रकृति के बीच बसी टाउनशिप है जिसमें वास्तु कंप्लेंट रेसिडेंशियल प्लॉट्स विला एवं अपार्टमेंट ग्राउंड फ्लोर के साथ 10 मंजिला रेसिडेंसियाल प्रोजेक्ट  जिसमें आप एक संस्कृति व प्रकृति का अनुभव कर सकते है।

सिंघानिया ने बताया शहर के नजदीक लगभग 52 एकड़ का यह प्रोजेक्ट है चितवन जो छत्तीसगढ़ का अनोखा और नया प्रोजेक्ट है जो पूरी तरह से लोगों को आपस में जोड़े रखने का काम करेगी प्रकृति और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को लांच किया गया है यहां 3 से 4 बीएचके अपार्टमेंट पेंट हाउस, 4 बीएचके विला होगी इसमें शहर के मध्य रहते हुए भी संस्कृति की गोद में रहने का और अपना बचपन का अनुभव  कर सकते हैं

अविनाश चितवन में हम हर उस सुविधा देने की कोशिश है ,जो हमें प्रकृति एवं बचपन से जुड़े रहने की ओर अग्रसर करें इस प्रोजेक्ट की खासियत अनेक थीम गार्डन जैसे अमृत विहार ,गार्डन आफ माइंडफूलनेस ,मधुबन, नंदनवन आनंद मार्ग, शिशु विहार  तरनतारन, भव्य मंदिर ,फेस्टिवल ग्राउंड, किड्स प्ले ग्राउंड आदि इस प्रोजेक्ट में शानदार स्विमिंग पूल आधुनिक जीम, जकूजी बिस्ट्रो कैफिटेरिया ,योगा मेडिटेशन रूम ,बैंक वेट हॉल इंडोर गेम्स जैसी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news