कारोबार

पारवानी को अध्यक्ष बनाने सभी संघों का समर्थन- जय व्यापार पैनल
24-Oct-2020 2:19 PM
पारवानी को अध्यक्ष बनाने सभी  संघों का समर्थन- जय व्यापार पैनल

रायपुर, 24 अक्टूबर। जय व्यापार पैनल के जितेन्द्र दोशी ने बताया कि रायपुर के सभी व्यापार संघों ने सर्वसम्मति से जय व्यापारी पैनल को अपना समर्थन देने की बात कही।  गुरूनानक चौक व्यापारी संघ, इलेट्रिकल्स मर्चेन्ट एसोसिएशन, रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसिएशन, एमजी रोड व्यापारी संघ और बंजारी चौक एफएमसीजी एसोसिएशन ने सहमति जताई कि अमर पारवानी पूर्व में चेम्बर के अध्यक्ष रहते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किये। इस कारण वे उन्हें पूर्ण समर्थन देते है, साथ ही कैट के प्रदेश अध्यक्ष रहते उन्होनें व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करवाया है। 


अन्य पोस्ट