कारोबार

लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे फास्ट और पावरफुल एंडरॉयड स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन्स देखें और जानें क्या है इसमें खास
25-Oct-2020 2:00 PM
लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे फास्ट और पावरफुल एंडरॉयड स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन्स देखें और जानें क्या है इसमें खास
HUAWEI ने कल रात टेक मंच पर तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘मेट 40 सीरीज़’ से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से एक साथ तीन नए फोन पेश किए गए हैं जिन्होंने Huawei Mate 40, Huawei Mate 40 Pro और Huawei Mate 40 Pro+ नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। हुआवई के ये तीनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेग्मेंट में पेश किए गए हैं जो हाईएंड स्पेसि​फिकेशन्स से लैस है। आगे हमनें हुआवई मेट 40 प्रो और मेट 40 प्रो प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है।
 
डिसप्ले
 
Huawei Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ दोनों स्मार्टफोन डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही फोन 2376 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.76 इंच की फुलएचडी+ फ्लैक्स ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन कर्व्ड ऐज़ेज के साथ आती है जो 88 डिग्री एंगल तक साईड पैनल की ओर मुड़ी हुई है। फोन की डिसप्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा लेटेस्ट DCI-P3 HDR टेक्नोलॉजी से लैस है।
 
Huawei Mate 40 Pro plus launched with 5nm kirin 9000 chip specs
 
प्रोसेसिंग
 
हुआवई मेट 40 प्रो और मेट 40 प्रो प्लस को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो ईएमयूआई 11 के साथ काम करता है। वहीं प्रोेसेसिंग के लिए फोन में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआवई का सबसे पावरफुल चिपसेट किरीन 9000 दिया गया है। बता दें कि यह चिपसेट एंडरॉयड फोंस के लिए बना दुनिया का पहला 5एनएम चिपसेट है जो डुअल मोड 5G (SA/NSA) सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के दौरान यह सीपीयू की परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक तथा एनपीयू की परफॉर्मेंस को 150 प्रतिशत तक फास्ट कर देता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम माली जी78 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : दो डिसप्ले वाला LG का यह अनूठा फोन आ रहा है इंडिया, 28 अक्टूबर को होगा लॉन्च
 
फोटोग्राफी
 
Huawei Mate 40 Pro+ को पेंटा कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इस सेटअप में एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX700 प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर तथा एक 3डी डेफ्थ सेंसर ​मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक टीओएफ लेंस दिया गया है।
 
Huawei Mate 40 Pro की बात करें तो यह क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल के Sony IMX700 प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन भी एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और एक टीओएफ लेंस सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : दो सस्ते फोन Nord N10 5G और Nord N100 ला रहा OnePlus, लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स हुए लीक
 
बैटरी
 
Huawei Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ को बाजार में 4,400एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 66वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। वहीं वायरलेस तरीके से फास्ट चार्ज करने के लिए इसे 50वॉट हुआवई वायरलेस सुपरचार्ज तकनीक से लैस किया गया है। हुआवई के ये दोनों स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि -5 डिग्री तापमान में भी फोन चार्जिंग बिना रूकावट के काम करेगी।
 
बेस्ट फीचर्स
 
​हुआवई के ये दोनों स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करते हैं। यह आईपी68 रेटिड स्मार्टफोन है जो 5G के साथ ही डुअल 4जी वोएलटीई पर भी करता है। ये दोनों फोन हुआवई मोबाइल सर्विस पर काम करते हैं यानि इनमें गूगल प्ले स्टोर देखने को ​नहीं मिलेगा। Mate 40 Pro का डायमेंशन 162.9×74.5×9.1एमएम और वज़न 212ग्राम है। वहीं Mate 40 Pro+ का डायमेंशन 162.9×74.5×8.8एमएम और वज़न 230ग्राम है।
 
वेरिएंट्स व कीमत
 
HUAWEI Mate 40 Pro को मार्केट में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत €1,199 यानि 1,04,500 रुपये के करीब है। इसी तरह HUAWEI Mate 40 Pro+ को कंपनी की ओर से 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत €1,399 अर्थात् इंडियन करंसी अनुसार 1,21,900 रुपये के करीब है।
 
हुआवई मेट 40 प्रो स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
आठ कोर(3.13 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.54 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 2.05 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
ङाईसिलिकॉन किरिन
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.76 इंच (17.17 सेमी)
456 पीपीआई, ओएलईडी
90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
50 एमपी + 12 एमपी + 20 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
13 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
4400 एमएएच
सुपर चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल
हुआवई मेट 40 प्रो प्राइस, लॉन्च की तारीख
एक्सपेक्टेड प्राइस: रु. 104,490
रिलीज की तारीख: January 12, 2021 (अनौपचारिक)
वेरियंट: 8 जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
फोन की स्थिति: आने वाला है.  (91mobiles.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news