ताजा खबर

15 साल में रमन की विकास यात्रा मरवाही क्यों नहीं पहुंची, अब वोट मांग रहे...
29-Oct-2020 3:35 PM
15 साल में रमन की विकास यात्रा मरवाही क्यों नहीं पहुंची, अब वोट मांग रहे...

भूपेश का भाजपा पर तीखा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मरवाही, 29 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रचार अभियान की शुरुआत डूंगरिया से करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रमन सिंह बताएं कि 15 साल में उनकी कोई भी विकास यात्रा मरवाही क्यों नहीं पहुंची जो आज घूम-घूमकर दौरा कर रहे हैं और वह लोगों से वोट मांग रहे हैं।

बीते 15 सालों में मरवाही में विकास कार्य नहीं हुआ और हमने सरकार बनते ही 500 करो रुपए के  काम शुरू कर आए हैं।

बघेल ने कहा कि सरकार ने अपना वादा निभाते हुए  सबसे पहले गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने की घोषणा की। अब सारे रुके हुए कार्य पूरे होंगे और इसे प्रदेश का नंबर 1 जिला बनाएंगे।

इस कार्य में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news