सामान्य ज्ञान

वेरावल
20-Nov-2020 12:49 PM
वेरावल

वेरावल, जूनागढ़ जि़ला का एक हिस्सा है।  यह सौराष्टï्र के दक्षिणी तट पर, दक्षिण-मध्य गुजरात राज्य यानी पश्चिमी भारत में वेरावल काठियावाड़ प्रायद्वीप के अरब सागर तट पर स्थित है । यह पाटन शहरी संकेंद्रण का हिस्सा है। यह एक मत्स्य बंदरगाह है। यहां से इमारती लकड़ी, कृषि उत्पादन और हड्डिïयों के उर्वरक का निर्यात होता है। यह अंतिम रेलवे टर्मिनल है और प्रमुख प्रांतीय राजमार्ग पर स्थित है। अरब सागर से उठने वाले चक्रवातों के कारण इस नगर को बहुत नु$कसान होता है। इसके निकट ही प्राचीन नगर और सोमनाथ के हिंदू मंदिर के अवशेष प्राप्त हुए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news