कारोबार

कैट का मंत्री सिंहदेव को ज्ञापन
20-Nov-2020 8:43 PM
कैट का मंत्री सिंहदेव को ज्ञापन

छग मूल्य संर्वधित कर अधिनियम अंतर्गत 2016-17 वार्षिक स्टेटमेंट (फार्म 18) एवं 2015-16 कर निर्धारण तिथि बढ़ाने मांग

रायपुर, 20 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंड़ल टी.एस. सिंहदेव, वाणिज्य कर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ मूल्य  संर्वधित कर अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2016-17 के वार्षिक स्टेटमेंट (फार्म 18) एवं 2015-16 के कर निर्धारण की तिथि बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौपा।

कैट सी.जी. चैप्टर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वाणिज्य कर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को अवगत कराया कि  वर्ष 2016-17 के वार्षिक विवरण पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30.11.2020 है। विगत 8 माह से हमारे प्रदेश में कोविड़ 19 की महामारी वजह से उपरोक्त कार्य करने में व्यापारी, अधिवक्ता एवं सी.ए.  अपने पूरे स्टाफ के साथ कार्य करने में असमर्थ है, जिसके कारण उक्त कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर पाना मुश्किल है। आपके द्वारा हम व्यापारियों को पूर्व मे भी पूर्ण सहायता प्रदान किया गया था। एवं तिथी को बढ़ाया गया था, जिसके लिए हम आपके आभारी है।

उपरोक्त समय में इस  महामारी की वजह से व्यापारी, अधिवक्ता एवं लेखापाल को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, एवं सभी शासन के निर्देशानुसार कार्य कर रहे है, एवं विगत कुछ माह से आवागमन बंद होने से भी कार्य प्रभावित हैं। जिस वजह से कार्य को निर्धारित समय से कर पाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा हैं। उपरोक्त तिथी को  कम से कम चार माह बढ़ाकर समय सीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जाना हम व्यापारियों के हित में होगा।

वर्ष 2015-16 के कर निर्धारण में विभागों के द्वारा एक पक्षीय आदेश किया जा रहा है, जिसके चलते व्यापारियों में रोष है। एक पक्षीय कार्यवाही को बंद किया जाने का हम अनुरोध करते हैं। आपसे निवेदन है, कि कर निर्धारण की सीमा को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने का कष्ट करें। जिससे हम व्यापारियों को इस महामारी काल में राहत मिल सके। सिंहदेव ने ज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर कैट टीम को सकरात्मक आश्वासन दिया।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news