कारोबार

एलजी ने रोलिंग लैपटॉप पेटेंट कराया
21-Nov-2020 6:46 PM
एलजी ने रोलिंग लैपटॉप पेटेंट कराया

नई दिल्ली, 21 नवंबर | दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी एलजी ने रोलेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप पेटेंट कराया है। एलजी का नया पेटेंट बताया है कि उसका नया लैपटॉप 17 इंच का होगा और इसे स्ट्रो अवे करने के लिए रोल किया जा सकता है। इसके डिस्प्ले को 13.3 इंच से 17 इंच के बीच के साइज में रोल किया जा सकता है।

जीएसएमएरेना ने जो तस्वीर प्रकाशित की है उसके मुताबिक इस लैपटॉप का कीबोर्ड और चटपैड फोल्ड हो सकते हैं और इससे ये होगा कि जब ये उपयोग में नहीं जाए जा रहे है तो ये कम स्पेस लेंगे।

इस लैपटॉप को लेकर अभी तक अधिक जानकारी नहीं मिली है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में और जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

एलजी रोलेबल प्रॉडक्ट्स के क्षेत्र में नया नहीं है। यह पहले ही रोलेबल टीवी लॉन्च कर चुका है। इस टीवी को अनफोल्ड करके कहीं भी ले जाया जा सकता है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news