सामान्य ज्ञान
एस्किमो
28-Nov-2020 12:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उत्तरी धु्रवीय क्षेत्र के चारों ओर ग्रीनलैण्ड से लेकर पश्चिम में अलास्का और बेरिंग जलडमरु मध्य के पार साइबेरिया के उत्तरी-पूर्वी चुकची प्रायद्वीप क्षेत्र तक एक पतली पट्टी में एस्किमो लोगों का निवास पाया जाता है।
इनके निवास बर्फ की सिल्लियों को अद्र्धगोलाकार रुप में जोडक़र बनाए जाते हैं जिन्हें इग्लू कहा जाता है। ये लोग मुख्य रूप से सील मछली का हारपून नामक हड्डियों से बने भाले से शिकार करते हैं तथा उसका मांस खाते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे