अंतरराष्ट्रीय

अमरीकी इंटैलीजेन्स चीफ़ ने कहा - बाइडन सरकार को मान्यता नहीं, चुनावों में हुई भारी धांधली!
08-Dec-2020 10:22 AM
अमरीकी इंटैलीजेन्स चीफ़ ने कहा - बाइडन सरकार को मान्यता नहीं, चुनावों में हुई भारी धांधली!

फ़ाक्स न्यूज़ पर अचानक नज़र आए अमरीका के नेशनल इंटैलीजेन्स चीफ़ जान राटक्लिफ़...कहा बाइडन सरकार को मान्यता नहीं, चुनावों में हुई है भारी धांधली!

एक साल पहले जब अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने जान राटक्लिफ़ को नेशनल इंटेलीजेन्स एजेंसी के प्रमुख पद के लिए नामित किया तो बहुत से लोगों को आश्चर्य हुआ था।

इसका कारण यह था कि टेक्सास के एक इलाक़े से प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्य राटक्लिफ़ का कोई इंटैलीजेन्स बैक ग्राउंड नहीं था। उस समय लोगों का यही विचार था कि ट्रम्प के बहुत क़रीब होने की वजह से उन्हें योग्यता के बग़ैर यह पद मिल गया है।

अमरीका की 17 इंटैलीजेन्स एजेंसियों पर नज़र रखने वाली इंटैलीजेन्स एजेंसी के चीफ़ राटक्लिफ़ पर यह आरोप कई बार लगा कि वह ट्रम्प को राजनैतिक फ़ायदा पहुंचाने के लिए इंटेलीजेन्स जानकारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी क्रम में अब राटक्लिफ़ ने जो बाइडन की चुनावी जीत को मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैलेट बाक्स से बैलेट निकाले जाने की घटनाएं रिकार्ड की गई हैं। राटक्लिफ़ का कहना है कि यह भी देखने में आया कि बहुत सारे बैलेट बाक्स न्यूयार्क से पेन्सेलवानिया ले जाए गए हैं।

राटक्लिफ़ ने कहा कि ज़रूरी है कि इस बारे में एफ़बीआई और न्याय मंत्रालय जनता से बात करें क्योंकि बड़ी संख्या में देशवासियों का विश्वास ख़त्म हो रहा है और उन्हें लगता है कि उनके वोटों की पारदर्शिता के साथ गिनती नहीं की गई है।

अब तक ट्रम्प की टीम की ओर से दर्जनों की संख्या में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं मगर कहीं किसी जांच में उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी हैं। ट्रम्प पूरी कोशिश कर रहे हैं कि चुनावों के परिणामों को किसी तरह बदलवा दें मगर सफलता नहीं मिल पा रही है।

राटक्लिफ़ के बयान से भी ज़मीनी सतह पर कोई ख़ास असर होने की संभावना नहीं है। निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेशनल इंटैलीजेन्स चीफ़ के पद के लिए एक महिला आवरिल हाइन्ज़ का चयन किया है। (parstoday)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news