अंतरराष्ट्रीय

ढाका, 8 दिसंबर| बांग्लादेश के हबीगंज जिले में एक सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्य सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हबीगंज में शेरपुर हाईवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी, इरशादुल हक भुइयां ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सोमवार की रात को एक पैसेंजर बस ने विपरीत दिशा से आ रही दो ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी।
अधिकारी के अनुसार, ऑटो-रिक्शा से टकराने के बाद बस के लगभग एक दर्जन यात्री भी चोटिल हो गए।
उन्होंने कहा कि हादसे की वजह के बारे में अभी भी कुछ ठीक से पता नहीं लग पाया है।
बांग्लादेश में सड़क दुर्घटना से हताहतों की संख्या काफी ज्यादा है और ऐसा खासकर टूटे-फूटे राजमार्ग, खराब वाहन, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और यातायात विभाग की निगरानी में कमी के चलते होता है। (आईएएनएस)