ताजा खबर
रायपुर से लगे खुड़मुड़ा गांव की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर। राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा (अम्लेश्वर) गांव में बीती रात पत्थर पटककर सास-बहू की हत्या कर दी गई। एक बच्चे की हालत गंभीर है, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता-पुत्र लापता बताए जा रहे हैं। दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल पाया है।

खुड़मुड़ा बस्ती से कुछ दूर स्थित एक बाड़ी में एक सोनकर परिवार सब्जी-भाजी का कारोबार कर रहा था। बीती रात अज्ञात आरोपियों ने घर घुसकर सास दुलारी बाई सोनकर (60) और बहू क्रीतिन बाई (25) की हत्या कर दी। वहीं एक बच्चा दुर्गेश (11) गंभीर रूप से घायल पड़ा रहा। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिता बालाराम सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर लापता हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में लगी है।
घटना के बाद अम्लेश्वर, दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में लगी है। पुलिस मौके पर मौजूद गांव वालों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल कारण पता नहीं चल पाया है। एक महिला का शव घर के भीतर और दूसरे का शव घर के बाहर पड़ा रहा। बच्चा खून से लथपथ घर में घायल पड़ा था।


