सामान्य ज्ञान

हैलोजन
12-Jan-2021 12:56 PM
हैलोजन

ग्रीक शब्द हैलोजन का अर्थ होता है- लवण उत्पादक।  चूंकि हैलोजन परिवार के सदस्य फ्लोरिन , क्लोरीन , ब्रोमीन और आयोडीन धातुओं के साथ संयोग कर लवण बनाते हैं। इसलिए इन लवण निर्माताओं का नाम हैलोजन रखा गया। हैलोजन का बहुत क्रियाशील स्वभाव होने के कारण उनकी स्वतंत्र अवस्था देखने को नहीं मिलती, बल्कि ये प्रकृति में संयुक्त अवस्था यानी यौगिकों के रूप में पाए जाते हैं। 

अधिकांश धातुओं के हैलाइड जल में सुगमतापूïर्वक घुलनशील होते हैं। यही कारण है कि हैलाइड पर्याप्त मात्रा में समुद्री जल में घुलनशील रूपों में पाए जाते हैं। ब्रोमीन समुद्री जल में पोटैशियम ब्रोमाइड , सोडियम ब्रोमाइड और मैग्रीशियम ब्रोमाइड के रूप मेेंं थोड़ी मात्रा में पाई जाती है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news