सामान्य ज्ञान

अणु विद्युत परियोजना
16-Jan-2021 7:55 AM
  अणु विद्युत परियोजना

अणु विद्युत परियोजना,  हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 2 हजार 800 मेगावाट क्षमता वाला एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र  है। जिसकी नींव 13 जनवरी 2014 को रखी गई। 
इस परियोजना में 700 मेगावाट क्षमता वाली चार इकाईयां होंगी. इसके निर्माण कुल लागत 23 हजार 502 करोड़ रुपए है।  यह संयंत्र प्रेशराइज्ड भारी जल रिएक्टर्स (पीएचडब्ल्यूआर) होंगे जो प्राकृतिक यूरेनियम को ईंधन और भारी जल को शीतलक एवं मोडरेटर दोनों की तरह इस्तेमाल करेंगे। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) इन रिएक्टरों का निर्माण करेगी।

यह हरियाणा की पहली नाभिकीय परियोजना है।  यह परमाणु संयंत्र इस क्षेत्र के विकास की गति को तेज करेगी और इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसका संचालन न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल)करेगी। 

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) भारत की वाणिज्यिक परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण और संचालन के लिए जिम्मेदार एकमात्र संस्थान है। सात स्थानों पर कम्पनी के 21 परमाणु रिएक्टर काम कर रहे हैं। परमाणु रिएक्टरों की कुल स्थापित क्षमता 5 हजार 780 मेगावाट है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news