सामान्य ज्ञान

जयसमन्द
20-Jan-2021 12:26 PM
जयसमन्द

जयसमन्द राजस्थान की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है। यह उदयपुर जिले में स्थित है तथा इसका निर्माण राजा जयसिंह ने 1685-1691 ई0 में गोमती नदी पर बांध बनाकर करवाया था। यह बांध 375 मीटर लंबा और 35 मीटर ऊंचा है। यह झील लगभग 15 किलोमीटर लंबी और 8 किलोमीटर चौड़ी है। यह उदयपुर से 51 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसमें करीब 8 टापू हैं जिसमें भील एंव मीणा जाति के लोग रहते हैं। 
 इस झील से श्यामपुर तथा भाट नहरे बनाई गई हैं। इन नहरों की लंबाई क्रमश: 324 किलोमीटर और 125 किलोमीटर है।   इस झील में स्थित बड़े टापू का नाम बाबा का भागड़ा और छोटे टापू का नाम प्यारी है। इस झील में 6 कलात्मक छतरियां और प्रसाद बने हुए हैं जो बहुत ही सुन्दर हैं। झील पहाडिय़ों से घिरी है। शांत एंव मनोरम वातावरण में इस झील का प्राकृतिक सौंदर्य मनोहरी है जो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news