सामान्य ज्ञान

ऑडी कहां की कंपनी है?
23-Jan-2021 12:41 PM
ऑडी कहां की कंपनी है?

ऑडी दुनिया की एक जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है। मूल रूप से यह जर्मनी की  कंपनी है। इसकी स्पोट्र्स कारें हमेशा से लोगों को लुभाती रही है। इस कंपनी की स्थापना अगस्ट हार्क ने 16 जुलाई  1909 में की थी। इसका मुख्यालय जर्मनी के इनगोलसटेड्ट में है। कंपनी का नाम इसके संस्थापक अगस्ट हार्क के नाम पर आधारित है। हार्क का मतलब है लिसिन (सुनो) यानी लैटिन में ऑडी। इस कंपनी का लोगो एक दूसरे से जुड़े हुए चार रिंग है। हर एक रिंग इस कंपनी के चार भागीदार कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस कार कंपनी का नारा है - प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रगति। हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में, ऑडी का स्लोगन दिया गया है -टू्रूथ इन इंजीनियरिंग।  
ऑडी ने भारतीय बाजार में सुपर स्पोट्र्स कार आर-8 के नए संस्करण को 22 जनवरी 2013 को लॉन्च किया है।  ऑडी आर-8 कार को तीन अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है।  कंपनी ने इसके वी8 वर्जन की कीमत 1.35 करोड़, वी 10 वर्जन की कीमत 1.57 करोड़ और वी10 स्पाइडर की कीमत 1.73 करोड़ रुपए रखी है।
 ऑडी आर-8 में नई एलईडी लाइट, फुल लेदर ट्रीटमेंट, शानदार सीट और डोर कवर पैनल जैसे फीचर्स प्रमुख हैं।  7स्पीड आर-8 में एस-टौनिक गियर बॉक्स दिया गया है।   100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार यह कार सिर्फ 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती है, जबकि इसकी अधिकतम रफ़्तार 300 किमी प्रति घंटे है।  भारतीय कार बाजार में ऑडी के अन्य मॉडल हैं - ऑडी ए 4, ऑडी ए 6, ऑडी ए 8, ऑडी क्यू 5, ऑडी क्यू 7, ऑडी टी टी और ऑडी आर 8। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news