ताजा खबर

माओवादियों के नाम बस्तर के पत्रकारों का खुला पत्र
18-Feb-2021 8:12 PM
माओवादियों के नाम बस्तर के पत्रकारों का खुला पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 फरवरी।
माओवादियों के नाम बस्तर के पत्रकारों ने खुला पत्र लिखा, जिसमें कहा है कि दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, भाकपा माओवादी द्वारा बस्तर के पत्रकारों के लिए जारी किया गया पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में आपके संगठन द्वारा बस्तर के हम पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन और बाइक रैली को बंद करने की अपील की गई है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : नक्सलियों के विरोध में बस्तर के पत्रकारों का धरना

पूर्व में आपके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बस्तर के पत्रकारों को धमकी दिए जाने के बाद देश और प्रदेश भर के पत्रकारों के आक्रोश और प्रतिरोध के बाद आपके संगठन ने बयान जारी करते हुए पत्रकारों से इस मसले पर बातचीत की पेशकश की है। हम उम्मीद करते हैं कि माओवादी संगठन के प्रतिनिधि यथाशीघ्र बातचीत की पहल करेंगे। हम अगले 1 सप्ताह तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। यदि आपकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब या मिलकर बातचीत करने का प्रस्ताव या प्रतिक्रिया नहीं आती है तब हम फिर से आपके द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के विरोध में दोबारा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। बस्तर के पत्रकार बिना किसी दबाव के, भयमुक्त होकर अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकें। हम बस्तर के पत्रकार स्वतंत्र, दबावहीन और भयमुक्त पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं।


अन्य पोस्ट