ताजा खबर

गेवरा खदान गोलीकांड : सीआईएसएफ ने डीजल चोरों के हमले से बचने चार नहीं 6 राउंड चलाई गोलियां
20-Feb-2021 3:06 PM
गेवरा खदान गोलीकांड : सीआईएसएफ ने डीजल चोरों के हमले से बचने चार नहीं 6 राउंड चलाई गोलियां

सीआईएसएफ ने दर्ज कराई रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 20 फरवरी।
एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में शुक्रवार की रात को हुए गोलीकांड में सीआईएसएफ का पक्ष सामने आ गया है। सीआईएसएफ के उप निरीक्षक उदय कुमार के अनुसार खदान में गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों ने सीआईएसएफ की वाहन पर हमला किया इस हमले से बचने के लिए 6 राउंड फायरिंग की गई थी। सीआईएसएफ ने इस घटना की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराई है।

सीआईएसएफ के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को करीब 11 बजे सीआईएसएफ का एक दल कोयला खदान में गश्त पर निकला हुआ था। इसी बीच बिना नम्बर प्लेट का एक डम्फर नजर आया। गश्ती दल उसका पीछा करने लगा। तब संदिग्ध डम्फर का ड्रायवर वाहन दौड़ाते हुए भागने लगा। गश्ती दल वाहन का पीछा करने लगा। इसी बीच गश्ती दल के पीछे एक और डम्फर आ गया। गश्ती दल पर आगे और पीछे की गाड़ी से टक्कर मारा जाने लगा। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : सीआईएसएफ के जवान ने ग्रामीण को मारी गोली

सीआईएसएफ के अनुसार कथित डीजल चोरों के दो डम्फर के बीच फंसे गश्ती दल वाहन प्रभारी उप निरीक्षक उदय कुमार ने अपने सर्विस रिवाल्वर से पीछे की ओर एक हवाई फायर किया। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। बल्कि पीछे के डम्फर में सवार लोगों ने लोहे के रॉड लेकर गश्ती दल के वाहन पर हमला कर दिया। तब उदय कुमार ने तीन फायर फिर किया। लेकिन गश्ती दल पर दो तरफा हमला जारी रहा।  

उप निरीक्षक अभय कुमार की ओर से दीपका पुलिस थाना में लिखाई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि चार गोलियों के हवाई फायर के बाद भी गश्ती दल पर दोनों वाहनों से हमला जारी रहा। जान का खतरा महसूस होने पर गश्ती दल के आरक्षक अंकित राज ने सामने के वाहन की ओर अपने सर्विस रिवाल्वर से दो गोलियां चलाई। इसके बाद दोनों वाहन हमला बन्द कर अलग-अलग दिशा में भाग निकले।  

ग्रामीणों के मुताबिक घटना की कहानी यह है कि घायल सालिकराम मवेशी ढूंढते हुए खदान के समीप पहुँच गया और वहां से सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकडक़र गोली मार दी। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलू की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट